CG JAGRAN.COM/कोरबा में सर्वमंगला चौकी अंतर्गत भिखारी डेरा स्थित एक मकान में गुरुवार की सुबह 9 बजे पति पत्नी का शव पाया गया है। दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थतियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। दोनों की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। मृतका का नाम जहां कांता यादव है वहीं मृतक का नाम वासुदेव यादव है। दोनों सर्वमंगला मंदिर के बाहर भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करते थे। लाश मिलने की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले को सुलझाने के लिए फॉरेंसिंग एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलने की बात कही जा रही है।