CG JAGRAN.COM/कोरबा के पड़ोसी जीपीएम जिले से जंगली जानवर लगातार कोरबा जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं,जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। कटघोरा वन मंडल के चैतमा जंगल में बाघ को देखे जाने की अपुष्ट खबर ने वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। बताया तो जा रहा है,कि बाघ ने किसी मवेशी का शिकार भी किया। वहीं अब पाली के शिवपुर में मगरमच्छ निकल गया। बताया जा रहा है,कि मगरमच्छ गांव के तालाब से निकलकर सड़क पर आ गया,जिसे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने बिना डरे मगरमच्छ को रस्सी से बांध लिया और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया।
Related Articles
ग्रामीणों की कब्जे की जमीन पर वन विभाग कर रहा पौधरोपण की तैयारी,परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग से की शिकायत
1 day ago
एनकेएच में प्रसुता की मौत का मामला,आक्रोशित परिजनों ने घेरा अस्पताल को,प्रबंधन ने लापरवाही की बात को नकारा
3 weeks ago