BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

ट्रक और कार में भिडंत,टक्कर के बाद ट्रक में लगी आग,कार में फंसे दो लोग

CG JAGRAN.COM.प्रदेश के कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है। भारी वाहनों के कारण लगातार हादसे हो रहे है। ऐसा ही एक हादसा बांगो थाना क्षेत्र में हुआ जहां लमना के पास ट्रक और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे के दौरान ट्रक के फ्यूल टैंक में आग लग गया,जिससे ट्रक आग की चपेट में आ गई और धू धूकर जलने लगी। हादसे के दौरान कार में दो लोग फंस गए जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हादसा अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजामर्ग पर हुआ है। इस मार्ग पर लगातार हादसे होते रहते है। बताया जा रहा है,कि वाहनों की गति अधिक होने के कारण यह मार्ग हादसों का मार्ग बन चुका है।

Related Articles

Back to top button