
CG JAGRAN.COM/छत्तीसगढ़ में ओबीसी आरक्षण का विवाद बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने पंचायती राज अधिनियम में संशोधन किया है. इसके खिलाफ कांग्रेसियों में असंतोष का माहौल बन गया है और उनके द्वारा सरकार की खिलाफत की जा रही है। त्रिस्तीय पंचयात चुनाव के लिए हाल ही में हुए आरक्षण के दौरान जिस तरह से पूरे प्रदेश भर में किसी भी जिले में जिला पंचायत का अध्यक्ष पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है उससे कांग्रेस काफी आक्रोशित है। बुधवार को उन्होंने इस संबंध में टीपी नगर चौक पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर आगे उगली।