BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

गेवरा जीएम कार्यालय के बाहर भू-विस्थापितों का जोरदार प्रदर्शन,रोजगार की कर रहे हैं मांग,झुकना पड़ा प्रबंधन को

CG JAGRAN.COM/एसईसीएल की कोयला खदान में स्थानीय बेरोगजारों को नौकरी देने की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ चुकी है। गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में भू-विस्थापितों ने कांग्रेस नेता अजय जायसवाल के साथ धरना प्रदर्शन किया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है,कि खदान में कार्यरत निजी ठेका कंपनी स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर बाहरी लोगों को काम पर रख रही है,जो सर्वथा गलत है। सुबह से ही ढोल नगाड़ों के साथ भू-विस्थापित मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। लोगों के विरोध का देखते हुए जीमए एसके मोहंती मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने लगे,इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। अंत में स्थानीय लोगों को रोजगार के मामले में प्राथमिकता देने की बात पर सहमति बनी जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button