
CG JAGRAN.COM/सोमवार को जिला कार्यालय में काफी गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला। नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले को लेकर राजनीतिक दलों का जमघट यहां पर लगा रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं की भीड़ यहां पर लगी रही। इसी कड़ी में भाजपा की महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत ने भाजपा नेताओं के साथ यहां पहुंचकर सोमवार की दोपहर 1 बजे अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के पूर्व महापौर जोगेश लांबा,पूर्व पार्षद बलराम विश्वकर्मा सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।