CG JAGRAN.COM कोरबा जिले का वन क्षेत्र जंगली हाथियों का आघोषित अभ्यारण बन गया है। इन हाथियों का कभी सड़क पार करते तो कभी किसी घर पर आक्रमण करते तो कभी जल क्रीड़ा करते बनाया गया वीडियो खूब वायरल होता है.एक नया वीडियो कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के तनेरा तालाब से बुधवार की दोपहर 2 बजे सामने आया है जहां लगभग तीन दर्जन हाथी विचरण करते और जल क्रीड़ा करते देखे जा रहे हैं। इन हाथियों पर वन विभाग का अमला नजर रखे हुए हैं। और ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे हाथियों के साथ छेड़छाड़ ना करें और ना ही उनके पास जाने का प्रयास करें।