
कोरबा का वर्तमान पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य निर्वहन में लाचार दिखाई देता है ,क्योंकि अभी चार दिन पहले ही शहर का एक हिस्सा असामाजिक तत्वों की हरकतों के कारण आहत हुआ जो आज भी कराह रहा है, इसी बीच बीती रात शहर के हृदय स्थल पर अवस्थित अमृता ज्वेलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी पर प्राण घातक हमला कर दिया गया। ट्रांसपोर्ट नगर में बस स्टैंड के समीप होटल ब्लू डायमंड के सामने अमृता ज्वेलर्स के संचालक के घर में बीती रात दो नकाबपोश घूस गोपाल राय सोनी पर प्राण घातक हमला किया जेवर लूटे और उनकी क्रेटा गाड़ी क्रमांक jh001 सीसी 4455 को लेकर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद गोपाल राय सोनी के प्राण पखेरू उड़ गए।रात लगभग 10:00 बजे घटी इस घटना की जानकारी मिलने पर कोरबा एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे ,मौका मुआयना किया और उनके निर्देश पर अन्य औपचारिकताएं पुरी की गई।लगातार घटती घटनाओं ने साबित कर दिया है कि कोरबा का कोई माई बाप नहीं है.आपको याद होगा कि अभी चार दिन पहले ही राताखार मोहल्ले में एक दुर्घटना के बाद असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था पुलिस के जवान मूक दर्शक बने तमाशा देखते रहे। उपद्रवी तत्वों तक पुलिस के हाथ तभी पहुंचे जब मीडिया के जरिए वायरल हुआ वीडियो पुलिस के हाथ लगा।