CG JAGRAN.COM.कोरबा में कोसाबाड़ी चौक के पास एक कार हादसे का शिकार हो गई। कोसाबाड़ी से रिस्दी जाने के दौरान कार वन विभाग द्वारा संचालित औषधि केंद्र के बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें ईलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के दौरान कार का एरबैग खुलने से चालक की जान बच गई। सूचना मिलने के बाद सीविल लाईन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जप्त कर लिया। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।