CG JAGRAN.COM/कोरबा में बीती रात सीतामणी मुख्य मार्ग पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। शराब के नशे में बुरी तरह से धुत्त एक ट्रक चालक भारी भरकम वाहन को शहर के भीतर लेकर पहुंच गया। चालक ने पहले तो मुख्य मार्ग पर बने गणेश पंडेल को क्षतिग्रस्त किया फिर डिवाईडर को नुकसान पहुंचाया। आक्रोशित लोगों ने उसे वाहन से उतारी और जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने स्थिती को संभाला। इस घटना में राहगीर और बच्चे बाल बाल बच गए। वाहन चालक ने भी शराब पीने की बात कुबूल की और नशा अधिक होने के कारण शहर के भीतर घुसने की बात कही। पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर उसे छोड़ दिया। बताया जा रहा है,कि ट्रक केमिकल लेकर हरियाणा से बालको आ रहा था। फिलहाल जनहानी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली।
Related Articles
Check Also
Close