
CG JAGR4AN.COM/कोरबा के दर्री स्थित अयोध्यापुरी बस्ती में शनिवार की सुबह करीब 11 बजे उस वक्त विवाद की स्थिती निर्मित हो गई,जब एक ऑटो चालक ने जानबूझकर एक महिला सफाईकर्मी के वाहन को टक्कर मार दी,जिससे कचरे से भरा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पूरा कचरे मौके पर ही फैल गया। इस घटना के बाद सफाईर्मियों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया और वे ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गई। बताया जा रहा है,कि महिला सफाई कर्मी डोर टू डोर कचरा इकट्ठा कर लौट रही थी,तभी यह हादसा हो गया। मार्ग संकरा होने के कारण इस तरह की स्थिती निर्मित हुई।