
CG JAGRAN.COM/बिलासपुर जिले में रतनपुर वन परिक्षेत्र के कुआजती गांव में लकड़ी लेने गए चार लोगों पर लोमड़ी ने हमला कर दिया। लोमड़ी के हमले में चारों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं,जिन्हें रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। पूरे गांव में मुनादी कर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने की अपील की गई है।