CG JAGRAN.COM/कोरबा में दीपका थानांतर्गत पूजा पाठ के लिए शिवमंदिर पहुंची एक युवती पर दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवती के हाथ मं जख्म लगा है,जिसे उपचार के लिए एनसीएच गेवरा में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है,कि घायल युवती अपनी सहेली के साथ बीती शाम पूजा पाठ के लिए क्षेत्र के शिव मंदिर पहुंची थी,इसी दौरान दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां उसका उपचार जारी है। युवती की सहेली ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
Check Also
Close