CG JAGRAN.COM.बनारस से भिलाई लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार इनोवा कार पाली में हादसे का शिकार हो गई। मुनगाडीह गांव के पास कार डिवाईडर से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान कार सवार 6 लोग घायल हो गए,जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। घंटो मशक्कत करने के बाद डायल 112 की टीम और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। रात करीब दो बजे हादसा हुआ है। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
Check Also
Close