
CG JAGARN.COM/प्रदेश के बिलासपुर जिले में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। सत्यम चौक के पास अपनी सायकल से स्कूल जा रहे छात्र को एक कार सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में छात्र उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। दुर्घटना में छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया है,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो के माध्यम से पुलिस ने कार की पहचान कर उसे जप्त कर लिया है। सीविल लाईन थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है।