CG JAGRAN.COM.हरदीबजार से सरईश्रृंगार के रास्ते बलौदा जाने वाले मार्ग पर बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। कोयला लोड ट्रक के चालक ने तेज और लापरवाही पूवर्क वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति के मकान को तोड़ते हुए घर के भीतर घुस गया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। रात के वक्त घर पर कोई नहीं था,इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के वक्त घर पर कोई रहता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। मकान मालिक देव लाल महिलांगे ने बताया,कि किराए पर देने के लिए उसने मकान बनवाया था। हादसे में उसे करीब 15 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है।