CG JAGRAN.COM/कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। सीविल लाईन थानांतर्गत रामपुर शराब दुकान के पास स्कूटी सवार युवक ने पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम रघुवीर कौशिक था,जो मूल रुप से जांजगीर जिले के अकलतरा क्षेत्र का निवासी था। वहीं हादसे को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम गंगाराम है,जो लालघाट बस्ती का निवासी है,इस दुर्घटना में वह भी घायल हो गया है। मृतक आरकेटीसी कंपनी में ट्रक चालक का काम करता है और भदरापारा में किराए के मकान में निवास करता है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Check Also
Close