
CG JAGRAN.COM/सक्ती जिले के खम्हारडीह गांव में करंट की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मामला जैजैपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है,कि राजेश सिदार रबी के फसल की सिंचाई के लिए खेत में मोटर पंप चालू करने के लिए गया हुआ था,इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर जैजैपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।