BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

घर के आगन में बकरी के बच्चे और दो मुर्गियों को निगलकर बैठा था अजगर सांप,सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यु

CG JAGRAN.COM/कोरबा में रामपुर देसी शराब दुकान के पास रहने वाला खिलावन यादव का परिवार उस वक्त दहशत में आया गया जब उनके घर के आंगन में एक अजगर सांप कुंडली मारकर बैठा था। अजगर सांप एक बकरी के बच्चे और दो मुर्गियों को निगलकर बैठा था। वजन अधिक होने के कारण वह कहीं नहीं जा पा रहा था। परिवार के लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी तब उनके होश उड़ गए। अजगर के रेस्क्यु के लिए तत्काल सर्पमित्रों को फोन किया गया। मौके पर पहुंची सर्पमित्रों की टीम ने सुरक्षित ढंग से अजगर का रेस्क्यु किया फिर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button