CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीविल लाईन थानांतर्गत रिस्दी चौक के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब वहां मौजूद जंगल में एक व्यक्ति का सड़ा गला हुआ शव पाया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवेचना में जुट गई। लाश पूरी तरह से सड़क चुकी है और उसमें कीड़े लग चुके हैं जबकि शव के कुछ अंगो को जंगली जानवरों ने नोच डाला है। मौके से पुलिस ने बीयर की दो बोतल और काले रंग का एक बैग बरामद किया हैं जिसमें दवाओं के दस्तावेज मिले है। इस इस आधार पर उसके एमआर होने की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस ने कहा है,कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।