CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा स्थित कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुश्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब छात्रा गर्भवति हुई और उसने एक शिशु को जन्म दिया। पीड़िता की मां की लिखित शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की। आरोपी की मौजूदगी तेलंगाना में होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली।