CG JAGRAN.COM/पेट में घाव हो जाने के कारण चल नहीं पा रहे हाथी के उपचार के लिए राजधानी रायपुर से डॉक्टरों का दल कोरबा पहुंच चुका है। हाथी को ट्रेंकुलाईज कर उसका उपचार किया जा रहा है। जगंल सफारी रायपुर से डॉक्टरों की टीम को कोरबा बुलाया गया है,जहां उसकी आंखे पर पट्टी बांधकर उपचार किया जा रहा है। मौके पर कटघोरा डीएफओ के साथ ही वन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद है। बताया जा रहा है,कि चोटिल होने के कारण हाथी रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया था,जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा था। इस ईलाके में 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है,जिस पर वन विभाग ने अपनी निगाह जमाए हुए है।