CG JAGRAN.COM/कोरबा के दादरखुर्द क्षेत्र में उस वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब शराब के नशे में धुत्त एक युवक 60 फिट उंचे हाईटेंशन टॉवर में चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक आक्रोशित हो उठा और टॉवर पर चढ़ गया। युवक को टॉवर पर चढ़ा देख मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उसे नीचे उतारने की जद्दोजहद में जुट गई। युवक कभी नीचे उतरता तो कभी उपर चढ़ता। करीब 1 घंटे तक वह उंचाई पर ड्रामा करता रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतारा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।