CG JAGRAN.COM/कोरबा में उरगा थानांतर्गत मसान गांव में तालाब में डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम भागीरथी कंवर था। बताया जा रहा है,कि मृतक अपने साथियों के साथ तालाब में नहाने के लिए गए हुआ था। तालाब में छलांग लगाने के लिए वह पेड़ पर चढ़ा जहां से फिसलकर वह सीधे तालाब में गिरा और नीचे कीचड़ में धंस गया। जब तक उसे बचाने का प्रयास किया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला गया फिर पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
Check Also
Close