CG JAGRAN.COM/प्रदेश के जांजगीर जिले में कोतवाली थानांतर्गत कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम योगेंद्र शर्मा उर्फ नानू था। युवक के कुंए में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया,लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। युवक के कुएं में गिरने की खबर क्षेत्र में पूरी तरह से फैल गई और मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। योगेंद्र का शव देखते ही परिजन मौके पर बिलखने लगे। मौके पर ही मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना कर दिया गया।