CG JAGRAN.COM/कोरबा शहर के साप्ताहिक हाट बाजार में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गई है और लगातार बाइक और मोबाईल चोरी के मामले सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला मुड़ापार साप्तहिक बाजार में सामने आया जहां बाजार में सब्जी विक्रय करने आए एक युवक की दुपहिया वाहन को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। युवक ने बताया,कि बाजार के बाहर वह अपनी बाइक खड़ी कर अंदर चला गया वापस आने पर उसकी बाइक पार हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।