
CG JAGRAN.COM/चाकू के हमले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया,जहां से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है,कि पुरानी बस्ती निवासी गोलू श्रीवास के उपर पुरानी रंजिश को लेकर विशाल बत्रा ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में गोलू के सीने और हथेली में गंभीर जख्म लगे है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। विशाल के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही उसकी तलाश शुरु कर दी गई है,क्योंकि आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है।