
CG JAGRAN.COM/अगामी नगरीय निकाय व पंचायती चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। भाजपा कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रविवार की दोपहर 1 बजे बुधवारी स्थित आदिवासी शक्ति पीठ में पार्टी की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरी के नेता व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया,कि चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया है। संगठन ने तय किया है,कि आम जनता की समस्याओं को लेकर पार्टी लोगों की बीच जाएगी और अपना एजेंडा तय करेगी।