
CG JAGRAN.COM/एसईसीएल के मानिकपुर केंद्रीय खेल मैदान में उसे वक्त बड़ा हादसा होने से टल गया जब लोग बुधवार की शाम मौके पर टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक 11 केवी बिजली का खंभा गिर। हादसा होने के बाद मौके पर टहल रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। बिजली का खंबा गिरने से मौके पर शॉर्ट सर्किट होने लगा जिसकी सूचना तत्काल एसईसीएल के सिविल विभाग को दी गई जहां तत्काल लाइन को बंद कर कर एक बड़ी घटना होने से रोका गया। खंभे के नीचे के हिस्से में जंग लग गया है जिसके कारण वह गिर गया। इस इलाके में एक ही ऐसा खंबा नहीं है इसके अलावा कई ऐसे खंबे हैं जिसके निचले हिस्से में जंग लग गया है और कभी भी गिर सकता है। प्रबंधन को इस तरह के मामलों में सज्ञान लेने की जरुरत है ताकी भविष्य में होने वाले किसी भी दुर्घटना को टाला जा सके।