CG JAGRAN.COM/कोरबा के निहरिका क्षेत्र में पिछले दिनों तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत होने के बाद भी शहर की सड़कों पर वाहनों की गति कम होने का नाम नहीं ले रही,जिससे हादसों की संख्या में लगातार ईजाफा होता जा रहा है। पॉवर हाउस रोड पर इंडियन बैंक के सामने पिछली रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने स्कूटी सवार एक परिवार को ठोकर मार दी,जिससे पति पत्नी समेत उसके दो बच्चे सड़क पर गिर गए। हादसे में उन्हें काफी चोट लगी है। हादसे में घायल व्यक्ति का आरोप है,कि कार चालक ने अपने साथियों के साथ उनके साथ मारपीट की। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को मामले से अवगत कराने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। घटना की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Check Also
Close
-
सांप काटने से मासूम बच्ची की मौत,परिवार में दौड़ी शोक की लहरOctober 5, 2024