CG JAGRAN.COM/प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दस वर्षीय मासूम बच्चे की बड़ी बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई और लाश नदी किनारे फेंक दिया गया। मामला बलंगी चौकी क्षेत्र के तोरफा गांव का है। पांच दिन पहले बच्चा घर के सामने से रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया था,जिसके बाद उसकी लाश घर से 500 मीटर दूर नदी किनारे पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और साक्ष्यों की तलाश कर रही है। मासूूम के परिजनों ने पूर्व में ही अपहरण की आशंका जताई थी,लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने दावा किया है,कि मासूम की हत्या करने वाले आरोपी जल्द पकड़ में होंगे।
Related Articles
Check Also
Close