CG JAGRAN.COM/कोरबा में सर्पदंश के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बालको थानांतर्गत छाता सराई गांव में करैत नामक जहरीले सांप के काटने से 8 वर्षीरू मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका का नाम ममता था। बताया जा रहा है,कि बीती रात वह खाना खाकर सो रही थी। रात करीब दस बजे उसे सांप ने काट लिया। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तब वे उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और उसका उपचार शुरु किया गया,बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी और शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है।