CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में सड़क हादसों का दौर जारी है और जारी है लोगों के हताहत होने का दौर। कोरबा-चांपा मार्ग पर उरगा थानांतर्गत पकरिया नाला के पास सड़क किनारे बने पिल्लर में एक बाइक सवार टकरा गया। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण उसमें सवार युवक घटना स्थल से दस मीटर दूर जा गिरा। हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। सूचना मिलने के डायल112 के साथ ही उरगा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल युवक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
बलरामपुर ट्रिपल मर्डर…मां-बेटी दोनों का था लव अफेयर:मोख्तार और आरिफ ने कुल्हाड़ी-चाकू से मारा, गर्लफ्रेंड पर दूसरे लड़कों से संबंध का था शक
4 weeks ago
Check Also
Close