BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

सरगुजा में शराब लेने गए बाइक सवार हादसे का शिकार:अंडरगारमेंट में रखी बोतल टूटी, प्राइवेट-पार्ट कटने से हो गई मौत, दूसरा गंभीर

CG JAGRAN.COM/सरगुजा में पार्टी करने के लिए लखनपुर से शराब लेकर लौट रहे बाइक सवार खराब सड़क में हादसे का शिकार हो गए। बाइक में बैठे नाबालिग के गुप्तांग में बोतल का टूटा कांच घुस गया। अत्यधिक खून बहने से नाबालिग की मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम उदयपुर निवासी पियूष दास (15) अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (18) के साथ होंडा बाइक में सवार होकर पार्टी करने के लिए शराब लेने के लिए लखनपुर पहुंचे। दोनों ने शराब दुकान से शराब खरीदी और एक बैग में बियर और शराब भरकर वापस जाने के लिए निकले। पियूष दास ने शराब की एक बोतल अपने अंडरगारमेंट में रख लिया था।

बाइक के अनियंत्रित होने के कारण हादसा

नेशनल हाईवे 130 में हंसडांड सागौन नर्सरी के पास खराब सड़क में बाइक उछली और बेकाबू हो गई। दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिर गए। पियूष दास उछलकर सड़क पर गिरा तो उसके पैंट में रखी शराब की बोतल टूट गई और कांच उसके गुप्तांग में घुस गए।

बाइक चालक शुभम विश्वकर्मा को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद एनएच में दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई।

निजी अस्पताल में नाबालिग की मौत

अंबिकापुर की ओर से उदयपुर जा रहे शुभम भदोरिया ने घायलों को पहचान लिया और बिलासपुर की ओर से अंबिकापुर आ रहे इनोवा कार से घायलों को अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल भेजा। सूचना पर परिजन भी अंबिकापुर पहुंच गए।

हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने पियूष दास को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक शुभम गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार आईसीयू में किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक और घायलों के परिजनों को दोनों के लखनपुर जाने की जानकारी नहीं थी। हादसे के बाद उन्हें इसका पता चला।

Related Articles

Back to top button