BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

बिलासपुर रेल मंडल के जीएम और डीआरएम पहुंचे कोरबा,निर्माण कार्यों का लिया जायजा,अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

CG JAGRAN.COM/दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के जीएम तरुण प्रकाश और डीआरएम रामतल खोईवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे। कोरबा प्रवास के दौरान दोनों ही अधकारियों ने रेलवे स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। निर्माणाधीन स्थल का दौरा कर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने यात्रियों के सुविधा के हिसाब से काम करने की बात कही। कोरबा स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट पर टिकटिंग सुविधा शुरु करने के सवाल पर अधिकारियों ने कहा,कि यहां यात्रियों की संख्या काफी कम है। ऐसे में नया टिकट काउंटर खोले जाने का कोई औचित्य नहीं है। नए ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी अधिकारियों ने कुछ इसी तरह का जवाब दिया।

Related Articles

Back to top button