CG JAGRAN.COM/ एसडीएम पाली श्रीमती सीमा पात्रे द्वारा गठित टीम के द्वारा ईंट निर्माण पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 04/12/2024 से 06/12/2024 को ग्राम हरदीबाजार एवं रेकी में गैर-शासकीय भूमि में किए जा रहे अवैध ईंट निर्माण ( लाल ईंट) पंजा भट्ठा पर कार्यवाही करते हुए अवैध ईंट निर्माण के 19 प्रकरण में 2,37,000 ( दो लाख सैंतीस हजार) ईंट जप्त कर प्रकरण तैयार किया गया है ।
Check Also
Close
-
युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी,अस्पताल से हुआ था फरार,पुलिस जुटी जांच मेंSeptember 14, 2024