
CG JAGRAN.COM/कोरबा जिले में भी अब महानगरों की तर्ज पर अपराध होने लगे है। रविवार की रात जो कुछ कुछ भी उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। अमृता ज्वेलर्स के संचालक और कोरबा शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की जिस तरह से निर्मम हत्या कर उनकी कार की लूट की गई उससे आम जनता के साथ ही सराफा एसोसिएशन संघ में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। इस घटना के विरोध में सराफा एसोसिएशन संघ ने दो दिनों तक संाकेतिक रुप से विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्णय लिया है,जिसके तहत सोमवार की दोपहर 1 बजे से शहर की सभी प्रमुख सराफा दुकानें बंद रही। हिरानंद कॉम्प्लेक्स के पास शहर के सभी सराफा कारोबार धरने पर बैठकर वारदात के विरोध में धरने पर बैठे है।