CG JAGRAN.COM/कोरबा में बालको प्रबंधन के खिलाफ चोटिया गांव के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। चोटिया ब्लॉक में काम करने वाले ग्रामीणों को जिस तरह से एक जिले से दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया जा रहा है उसे लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित है। लंबा सफर तय कर ग्रामीण शनिवार की दोपहर 2 बजे को बालको प्लांट पहुंचे और मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने हाथों में तीर कमान लिया हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है,कि बालको उनके हित में काम तो कर नहीं रहा बल्की उलटे परेशान कर रहा है। ग्रामीणों के प्रदर्शन से बालको मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस और बालको के अधिकारी मौके पर मौजूद है।