CG JAGRAN.COM/पूरे देश में उर्जाधानी के नाम से मशहूर प्रदेश का कोरबा जिला हादसों की नगरी के रुप में परिवर्तित होता जा रहा है। यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं,जिससे जान माल का नुकसान हो रहा है। बांगो थानांतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी के पास पिकअप वाहन और डीजल टैंकर के मध्य जबरदस्त भिडंत हो गई। हादसे के दौरान पिकअप सवार की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं इसी वाहन में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसे में टैंकर चालक को भी चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक के मौत के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।