CG JAGRAN.COM/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में नगर पालिक निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाजों की समीक्षा की। उन्होंने टीएल के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को अपने आसपास के ऐसे लोगों को जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें प्रोत्साहित करने भी कहा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से जर्जर स्कूल भवनों, सायकल स्टैंड, प्रार्थना शेड, कीचन आदि के संबंध में जानकारी देने आदि के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रही धान खरीदी की जानकारी लेते हुए धान खरीदी पारदर्शिता करने और शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं निर्देशों के अनुसार खरीदी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपंम तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेते हुए आयुक्त श्री पाण्डेय ने लंबे समय से एक ही जगह पदस्थ संकुल समन्वयकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकंपा अन्तर्गत पात्र लोगों का समय पर नियुक्ति करने एवं शासकीय कर्मचारियों के अनुकंपा, समयमान वेतनमान, पदोन्नति सहित विभागीय जांच के मामले में समय पर निराकरण के निर्देश दिए। आयुक्त ने दुर्घटनाओं में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को दिए जाने वाले मुआवजा राशि के प्राप्त आवेदनों का समय पर उचित निराकरण करते हुए संबंधित व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार, थानेदार एवं स्थानीय अधिवक्ताओं के बीच आपस में समन्वय बनाकर ऐसे प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। समय सीमा की बैठक में उन्होंने अविद्युतीकृत बसाहटों में विद्युतीकरण, लो वोल्टेज वाले क्षेत्रों में क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश देते हुए नगर निगम क्षेत्रों में इलेक्ट्रीफिकेशन के दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे कर व्यवस्थित ढंग से विद्युत खंभे एवं तार लगाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने संजय नगर रेलवे क्रासिंग में अण्डर पास निर्माण की प्रगति, पीडीएस भवन निर्माण, पीएम जनमन अन्तर्गत किये जा रहे कार्य, राशन कार्ड का ई-केवायसी, दिव्यांग एवं वृद्धा आश्रम, समाज कल्याण अन्तर्गत आधार नंबर की एंट्री आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त ने पीएम पोर्टल अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा करते हुए समय सीमा के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद अन्तर्गत लंबित प्रकरणों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की। प्रभारी कलेक्टर ने पीएम जनमन अन्तर्गत कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।