CG JAGRAN.COM/महिलाओं को स्वरोजगार दिलाकर उन्हें आर्थिक रुप से मजबूत करने के उद्देश्य कोरबा में संचालित हो रही फ्लोरामैक्स कंपनी के खिलाफ महिला समूहों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है। कंपनी महिला समूहों को बैंको से लोन दिलवाती है और उन्हीं की पैसों से अपना व्यवसाय चलाकर महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में काम करती है और लोन की रकम खुद पटाती है। लेकिन गोढ़ी और बेंदरकोना गांव से मंगलवार की दोपहर 12 बजे एसपी कार्यालय आई महिलाओं का कहना है,कि उन्हें लोन दिलवाकर कंपनी ने पैसे तो ले लिए लेकिन किस्त नहीं पटाया जा रहा है,जिसकी रिकवरी के लोग बैंक उन्हें परेशान कर रही है।
Check Also
Close