CG JAGRAN.COM/जमीन सीमांकन के लिए एक व्यक्ति से 8 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे आरआई और पटवारी को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला जमनीपाली क्षेत्र का है जहां जमीन की रजिस्ट्री से पहले सीमांकन के लिए 13 हजार रुपयों की रिश्वत मांगी गई थी। पटवारी ने पहले ही पांच हजार रुपए ले लिए था,जबकि बाकी के 8 हजार रुपए बाकी थे। बुधवार की रात 8 बजे दर्री तहसील कार्यालय में व्यक्ति से 8 हजार रुपयों का लेन देन होना था। व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी,जिसके आधार पर रुपए लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Related Articles
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को 625.28 करोड़ से अधिक लागत की दी अनेक विकास कार्यों की सौगात,607.85 करोड़ से अधिक राशि के 250 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, 17.43 करोड़ से अधिक राशि के 34 कार्यों का किया लोकार्पण
2 weeks ago
Check Also
Close