BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

रायगढ़ में मिला गौवंश का कटा हुआ सिर:जेल कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग की छत पर पड़ा था; रेलवे ट्रैक में कटने की आशंका

CG JAGRAN.COM/छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गौवंश का कटा हुआ सिर मिला है। मामले की सूचना गौ रक्षा सेवा समिति ने पुलिस को दी। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की रात करीब साढे़ 7 बजे नगर निगम के जेल काॅम्पलेक्स बिल्डिंग की छत पर एक गौवंश का कटा सिर देखा गया। जिसके बाद इसकी जानकारी गौ सेवा समिति के सदस्यों को दी गई।

गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। जूटमिल थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

अभी कुछ कहा नहीं जा सकता

गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य देव्यांश पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि गौ वंश का सिर कटा हुआ है और कुछ अवशेष भी पड़े हुए हैं। इससे अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

ट्रेन से कटने की आशंका

इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ट्रेन से कटने के बाद कुत्तों के द्वारा उस अवशेष को लाने की आशंका है। हालांकि मामले में जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button