
CG JAGRAN.COM/कोरबा में सीएसईबी चौकी अंतर्गत चारपारा कोहड़िया में शनिवार की सुबह दस बजे जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। एक नौसिखिए बाइक चालक ने सायकल सवार एक व्यक्ति को जारदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार तो घायल हुआ,ही वहीं सायकल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम मोहनलाल विश्वकर्मा था,जो कोहड़िया का निवासी था। बातया जा रहा है,कि मोहन अपने सायकल में सवार होकर राशन लेने सोसायटी जा रहा था,इसी दौरान हादसा हो गया। बाइक सवार का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है पंचनामा के बाद शव का पीएम कराया गया फिर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।