CG JAGRAN.COM/करतला थाना क्षेत्र क़े ग्राम बोतली की नारी शक्ति से जुडी सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं गाँव मे शराब बंदी की मांग लेकर कलेक्टर कार्यलय पहुंची,महिलाओं ने बताया कि गाँव क़े ही कुछ लोग अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते हैं जिससे गाँव का माहौल खराब हो रहा हैं छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं ओर स्कूल कॉलेज जाना भी बंद क़र दिए हैं। नवरात्रि मे गाँव मे दुर्गा पूजा का कार्यक्रम होना हैं पूजा क़े लिए बन रहें पंडाल मे भी शराबी लोग महिलाओ से अभद्र व्यवहार क़र गली गलौच क़र रहें हैं,महिलाओ क़े द्वारा शराब बेचे जाने का विरोध करने पर असामाजिक तत्व मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।