BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

मलगांव पंचायत की विलोपन रदद् करने की मांग,ऊर्जाधानी भूविस्थापित समिति ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा

CG JAGRAN.COM/ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ने कोयला खनन के लिये अर्जित ग्रामो मलगांव , अमगांव और सुवाभोड़ी के विलोपन की कार्यवाही का निंदा करते हुये विलोपन को रद्द करने की मांग की है समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने पंचायत चुनाव के ठीक पहले की गई कार्यवाही पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पुनर्वास नीतियों के अनुरूप भूविस्थापितों को लाभ नही दी जा रही है और जोर जबरदस्ती विस्थापन के लिये लोंगो को भयभीत किया जा रहा है एसईसीएल प्रबन्धन प्रशासन की मदद लेकर आंदोलनकारियों के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही कर रही है ,जेल भेजने करोड़ो रूपये नुकसानी की भरपाई का नोटिस भेजने जैसी घिनौनी कृत्य कर विरोध को कुचलने की साजिश हो रही है और वहीं दूसरी ओर शासन के द्वारा गांव का विलोपन किया जा रहा है जबकि 30 सालों से रोजगार के इंतजार में भटक रहे युवा अब बूढ़े हो चले हैं मुआवजा और बसाहट जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित विस्थापितों की गुहार कोई सुनने को तैयार नही है और पूरी तानाशाही रवैय्ये इख्तियार किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में ग्राम पंचायत की विलोपन भी शामिल है जिससे होने वाले विरोध के स्वर को कुचला जा सके ।गठन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मलगांव सहित अन्य पंचायत को विलोपित किए जाने के खिलाफ मुख्य सचिव को शिकायत करते हुऐ विलोपन रदद् करने और इन ग्रामो के भू -अर्जन और पुनर्वास की समस्त प्रक्रिया को पूरा कराने की मांग की गयीं है ।

Related Articles

Back to top button