CG JAGRAN.COM/दो अक्टूबर गांधी जयंति के मद्देनजर कोरबा के जिला प्रशासन ने जिले के सभी शराब दुकानों को बंद करने के साथ ही सभी पशु वधशालाओं को बंद कराने का आदेश जारी किया था,बावजूद इसके शहर के कई स्थानां पर मछली और मटन मार्केट खुली हुई थी,जिसे लेकर निगम की टीम ने सक्रियता दिखाई और उन्हें बंद कराने के साथ ही,जो लोग मानने को तैयार नहीं थे,उनके खिलाफ कार्रवाई का डंडा चलाया। बुधवार की सुबह से ही मुड़ापार बाजार,बालको मुख्य मार्ग पर,रिस्दी मुख्य मार्ग के साथ ही अन्य स्थानों पर मांस मछली बेचने वालों ने अपनी दुकान खोल रखी थी,जिनके खिलाफ निगम की टीम ने कार्रवाई की।