CG JAGRAN.COM/कोरबा में 108 संजीवनी एक्सप्रेस की तरह डायल 112 के वाहन भी अब दम तोड़ने लगे है। मरम्मत के अभाव में आपतकाल सेवा में लगे वाहनों की स्थित दिन ब दिन खराब होते जा रही है और वाहन जहां तहा खराब हो रहे है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से शहर में हुआ है जहां मारपीट के मामले में सीविल लाईन थाना से बालको जा रही डायल 112 की वाहन रामपुर शराब दुकान के आगे खराब होकर बंद हो गई। कंट्रोल रुम को सूचना देकर मौके पर किसी दूसरे वाहन को भेजना पड़ा फिर बंद पड़े वाहन को दूसरे वाहन से टोचन कर सीविल लाईन थाना लाया गया। गौरतलब है,कि जिले में डायल 112 के कुल 22 वाहन हैं जिनमें से दो वाहन पिछले लंबे समय से खराब हैं जिन्हें दुरुस्त करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही।
Related Articles
Check Also
Close