BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

सुनालिया अंडरब्रिज निर्माण के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था पर मंथन,कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक, निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों के साथ किया स्थल निरीक्षण

CG JAGRAN.COM / कोरबा नगर में आवागमन की सुगमता के लिए शहर के प्रमुख स्थान सुनालिया नहर रेल्वे क्रांसिंग मार्ग पर निर्मित होने जा रहे अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान सुनालिया पुल, पावर हाउस रोड में बनने वाले यातायात के दबाव व निर्मित्त होने वाली जाम की स्थिति के मद्देनजर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अंडरब्रिज निर्माण कार्य को सुगमता से लागू करने के लिए उठाए जाने वाले आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने नहर मार्ग के दोनों बैंकों का भी अवलोकन किया और निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक की परेशानी से निपटने एवं वाहनों के व्यवस्थित परिवहन हेतु तैयार किए जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का भी जायजा लिया। उन्होंने वैकल्पिक मार्ग से गाड़ियों के आवगमन हेतु उचित मर्जिंग पॉइंट का चयन करने एवं यथोचित स्थानों पर स्टॉपर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग को प्रभावी रूप से तैयार करने के निर्देश दिए जिससे अंडरब्रिज निर्माण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
गौरतलब है कि कोरबा पुराने शहर, पावर हाउस रोड , सुनालिया पुल आदि पर बढ़ते यातायात के दबाव व दीर्घकालीन आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सुनालिया पुल के समीप अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाना है। उक्त अंडरब्रिज का निर्माण कार्य अब शीघ्र प्रारंभ होगा, निर्माण कार्य के दौरान सुनालिया पुल, पावर हाउस रोड व पुराने कोरबा शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव न पडे़, जाम की स्थितियॉं निर्मित न हों, आवागमन व्यवस्था सुगम बनी रहे, इसके मद्देनजर वैकल्पिक मार्ग को प्रभावी रूप से तैयार करने की आवश्यकता होगी। कलेक्टर ने सुनालिया पुल से अग्रसेन तिराहा एवं डीडीएम रोड, लायंस उद्यान मार्ग आदि का अवलोकन कर आवागमन के वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया, साथ ही इसके विभिन्न तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने सुनालिया पुल, टीपी नगर चौक सहित मुख्य मार्ग में यातायात दबाव एवं आवागमन स्थिति का भी अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीशनल एसपी श्रीमती नेहा वर्मा, श्री यू बी एस चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, एसडीएम श्री सरोज महिलांगे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button