BlogFeaturedछत्तीसगढ़दुनियादेशमनोरंजनराजनीति

संभागायुक्त महादेव कांवरे ने सतरेंगा में नल जल योजना का किया निरीक्षण,कलेक्टर और अधिकारियों के साथ पानी पीकर परखा स्वाद

CG JAGRAN.COM.बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कांवरे ने आज कलेक्टर श्री अजीत वसंत, मुख्य अभियंता बिलासपुर संभाग श्री संजय सिंह के साथ कोरबा विकासखण्ड के सतरेंगा में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के घर जाकर नलों से पानी चालू कर के देखा और पानी पीकर पानी के स्वाद को परखा। संभागायुक्त श्री कांवरे ने ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे पेयजलापूर्ति की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पानी की समस्या नल लग जाने से दूर हो गई है। अब उनके घरों में ही नल का पानी आता है। पीएचई विभाग के ईई श्री ए के बच्चन ने बताया कि सतरेंगा में लगभग डेढ़ हजार परिवारों को जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से घर में पानी उपलब्ध होता है। संभागायुक्त ने जिले में जल जीवन मिशन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button